पान की बेलों की रोपाई कैसे करे
तो मैं आज आपको बताऊंगा की पान की बैलों की रोपाई कैसे करते हैं. पान की रोपाई के लिए आपको पान के एक या दो पौधे खरीदने पड़ेंगे.जो आपको नर्सरी में आसानी से मिल जाएंगे,उसके साथ आपको प्लास्टिक हैंगिंग फ्लावर पॉट की भी जरूरत पड़ेगी वह भी आप नर्सरी से खरीद लीजिएगा.
Note : पान का पौधा दो या तीन महीनों का होना चाहिए
पान के पौधे को आप ध्यान से देखें तो पत्ती के नीचे छोटी -छोटी जड़े निकली हुई आपको दिखाई देंगे. उसी जड़ों के ऊपर से पौधे की टहनी आप काट लीजिए.
Note : पौधे की टहनी के ऊपर से पत्ते काटना ना भूले
अब आप जिस फ्लावर पॉट में आपको पौधा लगाना है,वह लीजिए. खाद वाली मिट्टी या बिना खाद वाली मिट्टी इसमें से आप कोई भी मिट्टी ले सकते हैं.
पौधे की टहनियां आपको मिट्टी में लगानी है,तस्वीरों में दिखाई दे रहा है उस तरीके से आपको टहनियां लगानी है.
अब गार्डन शावर की मदद से पौधे को पानी दे. पौधे लगाने की विधि यहां समाप्त होती है
Note: पौधे लगाने का समय आप शाम को ले तो अच्छा रहेगा.पौधे को सीधी धूप लगने ना दे,इसके कारण पौधा सूख के
मर सकता है
1 या 2 महीने में आप का पौधा अच्छी तरह से बढ़ जाएगा.
0 Comments